सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा 

सलडेगा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया। वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह से जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उन तमाम जनजाति शूर वीरों और वीरांगनाओं को याद किया गया जिन्होंने अपने देश की आजादी और अपनी गौरवशाली परंपरा के स्थायित्व के लिए सर्वोच्च कृतिमान स्थापित किया है। भारत जनजातीय समुदाय के लोगों ने न सिर्फ़ ब्रिटिश शासन के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी, बल्कि अपने रोटी, बेटी और माटी की  पहचान, अपनी संस्कृति, और अधिकारों की रक्षा में अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के सम्मानीय अध्यक्ष श्रीमान हनुमान बोंदिया जी, विद्यालय के सचिव श्रीमान चंदेश्वर मुंडा जी तथा प्रधानाचार्य श्रीमान जितेंद्र कुमार पाठक जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर एवं पुष्पार्चन कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान हनुमान बोंदिया जी ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर संक्षिप्त शब्दों में जनजातियों के बलिदान उनकी शौर्य गाथा और उनके कीर्तिमान को याद कर उनकी कीर्तियो को जीवन में  आत्मसात करने को कहा, जिन्होंने अपनी सीमित संसाधनों और न्यूनतम आर्थिक, सामाजिक और न्युनतम सुविधाओं के बावजूद भी उन्होंने बड़ी शिद्दत से अपने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि तक दे दी। इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने सामूहिक रूप से शानदार नृत्य प्रस्तुत किया और भैया बहनों के विभिन्न दलों के साथ कई खेलों का भी आयोजन किया गया। विद्या मंदिर स्तर पर आयोजित रस्सा कस्सी में भैयाओं की ओर से शिवाजी दल विजेता रहा तथा बहनों की ओर से भरत दल विजेता रहा। मेंढक रेस में भैयाओं की ओर से राम गोंड भरत दल, शिवम प्रसाद आरूणी दल, भूषण सिंह आरूणि दल तथा बहनों की ओर से सोनाक्षी कुमारी भरत दल, आकृति बड़ाईक आरूणिi दल, जयंती कुमारी एकलव्य दल, बिस्किट रेस में युवराज टोप्पो एकलव्य दल, दीपक सिंह आरूणी दल, आर्यन कुमार महतो आरुणि दल, बिस्किट रेस बहनों की ओर से श्वेता कुमारी एकलव्य दल शिखा कुमारी एकलव्य दल, पिंकी कुमारी शिवाजी दल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य तथा भैया बहन उपस्थित थे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool