सर्वम्मति से कुंदन राज उर्फ लालू को अध्यक्ष तथा आसमा बीवी को उपाध्यक्ष बनाया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड संवाददाता उधवा हुमायून कबीर

प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय उधवा में शनिवार को प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य सलाम शेख ने किया। इस दौरान प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक सुजीत कुमार मंडल एवं अभिभावकों की उपस्थिति में प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया। पर्यवेक्षक सुजीत कुमार मंडल ने बताया कि सर्वसम्मति से कुंदन राज उर्फ लालू को अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि आसमा बीवी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं विक्रम सरकार,बबलू झा,मोहन प्रमाणिक,मिनू देवी,खुशू देवी,पप्पू चौधरी, फायजा बीवी,रामजान शेख,अनीसुर रहमान तथा मोनिका देवी को सदस्य बनाया गया। वहीं नवनियुक्त प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुंदन राज ने कहा कि हमें जो पद की जिम्मेदारी मिली है,उसे निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक कार्य का निर्वहन करेंगे। मौके पर पंचायत की मुखिया दीपा देवी,उदय मंडल,प्रधानाध्यापक सकलदेव मंडल,शिक्षक अनिल प्रमाणिक,ओमप्रकाश आर्य,ज्ञानचंद्र मंडल सहित अन्य मौजूद थे

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool