सहायिका चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन,साजिया खातून बनी सहायिका,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता। शहादत अली नारायणपुर गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के कोरीडीह पंचायत अंतर्गत  महतोडीह गांव में आंगनवाड़ी केंद्र महतोडीह टू ईदगाह टोला के सहायिका चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन  किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ मुरली यादव महिला पर्यवेक्षका नियोती दास मुखिया पार्वती मरांडी जिला परिषद सदस्य दीपिका बेसरा पंचायत समिति प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार सेविका जाहिदा खातून पूर्व उप मुखिया जान मोहम्मद अंसारी के अलावे पोषक क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे। ग्राम सभा के माध्यम से सीडीपीओ ने विभागीय प्रक्रिया के तहत आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका चयन की प्रक्रिया आरम्भ किया । जिसमें सहायिका पद के लिए इस्मत आफरीन, लाडली खातून, गुलशन प्रवीण एवं सजीया खातून चार उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता प्रमाण पत्र के साथ आवेदन पत्र जमा किया।जिसमें पोषक क्षेत्र के सजिया खातून तलाक शुदा महिला होने के नाते अतिरिक्त पांच अंक मिला जिससे योग में सर्वाधिक अंक साजिया खातून ने प्राप्त किया।प्रभारी सीडीपीओ ने ग्राम सभा के माध्यम से साजिया खातून को सहायिका पद  के लिए घोषणा किया।इसके पश्चात ग्राम सभा कि समाप्ति हुई।मौके पर असगर मिर्ज़ा नेहालुद्दीन शेख लश्करी शेख सरफराज मिर्ज़ा अलीम शेख मंसूर शेख यादि महिला पुरुष उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool