जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश पर जिले में ‘साथी’ अभियान की तैयारियाँ जोरों पर हैं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिल कुमार के मार्गदर्शन और सचिव विश्वनाथ भगत के नेतृत्व में यह पहल निराश्रित एवं असहाय बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शुरू की गई है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली से प्रारंभ इस अभियान के तहत 26 मई से 26 जून 2025 तक एक माह का सघन पहचान अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य ऐसे बच्चों की पहचान कर उनका आधार पंजीकरण कराना और उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। इस अभियान के समन्वित क्रियान्वयन के लिए साथी जिला समिति का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता विश्वनाथ भगत कर रहे हैं। समिति में महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधार पंजीकरण पदाधिकारी, बालगृहों के प्रतिनिधि, अधिवक्तागण और पीएलवी सदस्य शामिल हैं। हाल ही में आयोजित एक बैठक में पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार कुशवाहा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि संजय कुमार तिवारी, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि एसएससी हांसदा सहित पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी ने भाग लिया। बैठक में एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें समिति के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि अभियान का प्रचार-प्रसार प्रखंड और तालुका स्तर तक किया जाएगा ताकि कोई भी पात्र बच्चा इससे वंचित न रहे। साथी अभियान बच्चों को न सिर्फ कानूनी पहचान दिलाने का माध्यम है, बल्कि उनके सुरक्षित, सशक्त और गरिमामय भविष्य की नींव भी है।
