सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद ड्राबु   ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

               जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज

विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर 03-बरहेट (अ0ज0जा0) के सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद ड्राबु   ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के दौरान वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही मौजूद पदाधिकारियों को व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।

सामान्य प्रेक्षक द्वारा गोड्डा जिला के बोआरीजोर प्रखण्ड में बूथ संख्या 02 उत्क्रमित उच्च विद्यालय केड़ो उ. भाग 3 (उत्क्र. उच्च. विद्यालय केड़ो, मतदान केंद्र 11 प्राथमिक विद्यालय राजाभिट्ठा और  मतदान केंद्र 14 उत्क्र. मध्य विद्यालय नारायणपुर का दौरा किया।

प्रेक्षक के द्वारा मतदान केंद्र में  मूल भूत सुविधाओं शौचालय, पानी, बिजली, चार्जिंग प्वाइंट, नल की व्यवस्था और  जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर मिथलेश कुमार, संबंधित बूथ के बीएलओ उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool