सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला में सफलतापूर्वक किया गया नौ महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला में गुरुवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० लियाकत अंसारी के देखरेख व पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ। सर्जन डॉ दुर्गेश झा के द्वारा महिलाओं का बंध्याकरण का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।इस दौरान  डॉ अरविंद कुमार ने महिलाओं का स्वास्थ्य जांच के दौरान  बताया  कि ऑपरेशन को लेकर बीटीसीटी, शूगर,कोविड, बीपी, हिमोग्लोबिन, एचआईभी सहित अन्य शारीरिक गतिविधियों की जांच की गई। बताया कि जांचोपरांत कुल 9 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।इस अवसर पर सर्जन डॉक्टर दुर्गेश झा, डॉ अरविंद कुमार, प्रकाश,एमटीएस अहमद रेजा परवेज, एएनएम मेरी स्टेला हेम्ब्रम, लवेन डुंगडुंग,सीमा कुमारी,धनंजय घोष सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool