साहिबगंज कॉलेज के प्रोफेसर डॉ अनिल बने एडिटोरियल बोर्ड का मेंबर्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज: सिद्धों कान्हु मुर्मू यूनिवर्सिटी, दुमका के कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह की प्रेरणा से साहिबगंज कॉलेज के पी.जी. डिपार्मेंट ऑफ केमेस्ट्री के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार को एडिटोरियल बोर्ड का मेंबर्स फॉर्मल इनसाइट जर्नल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी करेंट ट्रेंड्स इन फार्मोकोलॉजी एंड क्लिनिकल ट्रायल्स से नवाजा गया। ज्ञात हो कि डॉ अनिल कुमार इंटरनेशनल जर्नल के लगभग 25 से ज्यादा इंटरनेशनल जनरल के एडिटोरियल बोर्ड एडवाइजरी बोर्ड रिव्यूवर बोर्ड में रिसर्च का कार्य करते आ रहे है। प्राचार्य एस. आर.  रिज़्वी ने कहा कि डॉ.अनिल का लगाव रिसर्च एवं पढ़ाई के प्रति गहरा है और सदा नए आयाम के लिए तत्पर रहते है।यह साहिबगंज कॉलेज एवं सिद्धों कान्हु मुर्मू यूनिवर्सिटी दुमका के लिए गर्व की बात है।डॉ कुमार यू. जी., पी. जी.के बच्चे को कॉन्फ्रेंस में ले जा कर उनके ज्ञान में वृद्धि, रिसर्च का माहौल दे कर सिद्धों कान्हु यूनिवर्सिटी एवं साहिबगंज कॉलेज का नाम रौशन करने का प्रयास करते आ रहे है। डॉ ध्रुवज्योति सिंह,डॉ चंद्रशेखर,डॉ संजीव, डॉ राधा, डॉ अवस्थी, डॉ धर्मेंद्र आदि ने डॉ कुमार के कार्यों को उत्साहवर्धक बताया।कहा कि यह उपलब्धि उनके कड़ी मेहनत और सच्ची लगन का घोतक है। बता दें कि डॉ अनिल ने लगभग 120 से ज्यादा शोध पत्र विभिन्न जर्नल एवं 70 से अधिक इंटरनेशनल/नेशनल कॉन्फ्रेंस/सेमिनार में अपना शोध पत्र प्रकाशित किया है।डॉ अनिल कुमार ने यू.जी.पी.जी. गेट / नेट / मेडिकल / इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए केमेस्ट्री के लिए लगभग 20 से ज्यादा बुक इंटरनेशनल पब्लिकेशन के साथ प्रकाशित किया है। डॉ अनिल अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से केमिस्ट्री बच्चों एवं साइंस फ़ेटरनिटी को अपने ज्ञान से लाभान्वित करते आ रहे है।
यू.जी., पी.जी. के बच्चे ऐश्वर्या प्रकाश, देवव्रत, अभिषेक आनंद, ऋषभ राज, साक्षी, न्यासा, वंदना, अंकित, आशीष आदि बच्चों में काफी उत्साह है।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool