सिकछा कर भेंट” गतिविधि से जिले के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला

गुमला: वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट परिणाम के लिए श्री कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त गुमला के नेतृत्व में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं संचालित जिले के सभी कोटि के विद्यालय तथा महाविद्यालय का सिकछा कर भेंट गतिविधि का गहन अनुश्रवण किया जा रहा है। शिक्षा के प्रति उपायुक्त की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिले के सभी वरीय पदाधिकारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के लगभग 90 वरीय पदाधिकारी साप्ताहिक रूप से विद्यालय भ्रमण कर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई, परीक्षा की तैयारी तथा प्रीबोर्ड टेस्ट संचालन पर नजर रखे हुए हैं । माह दिसंबर में पिछले 2 सप्ताह में विभिन्न विद्यालयों में पदाधिकारियों द्वारा अबतक 175 अनुश्रवण सुनिश्चित किए गए हैं । उपायुक्त द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष जिले में सिकछा कर भेंट गतिविधि के बेहतर परिणाम प्राप्त हुए थे तथा इस वर्ष भी जैक द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत सफलता हेतु युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत वर्तमान में प्रीबोर्ड संचालित है एवं इसकी समाप्ति उपरांत शीतकालीन अवकाश में सभी छात्र छात्राओं के लिए घर में सतत रूप से तैयारी के लिए जिले की कोर टीम के शिक्षकों द्वारा महत्वपूर्ण प्रश्नों के होमवर्क असाइनमेंट तैयार कराए जा रहे हैं जिसे अवकाश से पूर्व छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा माह जनवरी के आरम्भ में प्रीबोर्ड के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे एवं बोर्ड परीक्षा आरम्भ होने तक प्रीबोर्ड परीक्षा परिणाम अनुरूप विभिन्न विषय हेतु आवश्यक रेमेडियल कक्षाओं सहित कोर्स का दोहराव और मॉडल प्रश्नों के अभ्यास के माध्यम से बच्चों की तैयारी कराई जाएगी । ज्ञात हो कि जिला अंतर्गत विभिन्न कोटि के 164 माध्यमिक विद्यालय से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 14 हजार छात्र छात्राएं भाग लेंगे वहीं 46 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं इंटर महाविद्यालय से लगभग 7 हजार छात्र छात्राएं कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय अंतर्गत कक्षा 12वीं की बोर्ड में भाग लेंगे । आज जिले के वरीय पदाधिकारियों में श्री विद्या भूषण कुमार निदेशक डीआरडीए, श्रीमती कंचन सिंह एलआरडीसी चैनपुर, श्री नूर आलम खां डीएसई गुमला, श्री रमन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी गुमला, रमेश यादव बीडीओ सिसई, सुप्रिया भगत बीडीओ बसिया, अविनाश कुजूर सीओ भरनो, नरेश मुंडा सीओ बसिया, दिनेश गुप्ता सीओ चैनपुर, जोसेफ कंडुलना बीडीओ कामदारा, सुषमा तिर्की एलईओ सिसई, उपेंद्र यादव कल्याण पदाधिकारी घाघरा आदि प्रमुख हैं

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool