जागता झारखंड जिला ब्यूरो गिरिडीह : मोहर्रम के मौके पर सिकदारडीह स्थित करबला ज़ियारत के लिए खेल मंत्री, उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री, नगर विकास मंत्री एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू विशेष रूप से पहुँचे। उनके साथ स्थानीय प्रशासन व समाज के कई गणमान्य लोग के साथ जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, युवा नेता सन्नी राईन भी मौजूद रहे।मौके ग्राम पंचायत सिकदारडीह के मुखिया प्रतिनिधि महताब मिर्जा ने सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम में स्थानीय अंजुमन के सरपरस्त हसन इमाम, सचिव शमीम आलम, तबारक मिर्जा और मुस्ताक अंसारी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।ज़ियारत के दौरान मंत्रीगण ने मोहर्रम के पवित्र अवसर पर श्रद्धा व्यक्त की और समाज में शांति, सौहार्द एवं एकता का संदेश दिया।
