जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा
रांची में आयोजित स्टेट डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में सिमडेगा फिटनेस स्टूडियो जिम के प्रभाकर कुमार ने 83 किग्रा वर्ग में सिल्वर ट्रॉफी हासिल की। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। प्रभाकर कुमार की इस उपलब्धि ने न केवल सिमडेगा फिटनेस स्टूडियो जिम को गर्व से भर दिया है, बल्कि पूरे जिले के लिए यह एक प्रेरणादायक पल है। उनकी इस उपलब्धि के लिए हम उन्हें बधाई देते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।