सिमडेगा में पलाश जे एस एल पी एस की एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह एक्सपोसर विजिट कार्यशाला का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड सिमडेगा
पलाश जे एस एल पी एस, सिमडेगा की जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्डी के नेतृत्व में सभी जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह एक्सपोसर विजिट कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक्सपोसर विजिट के क्रम में टीम सबसे पहले दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत जी सी एस संस्थान पहुंची जहां इलेक्ट्रीशियन एवं सिलाई के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है तथा प्रशिक्षण के उपरांत प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान की जाती है। संबंधित संस्थान के पी आई ए के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से अपने संस्थान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके बाद टीम एजुकेटर एक्स्ट्राऑर्डिनरी लिमिटेड संस्थान के कार्यालय पहुंची जहां प्रतिभागियों को सिलाई का प्रशिक्षण देकर प्लेसमेंट किया जाता है। सभी बुनियादी सुविधाओं को देखते हुए पूरी टीम को फैसिलिटेट कराया गया। एक्सपोजर विजिट का उद्देश्य गांव प्रखंड स्थल से आने वाले प्रतिभागियों की अद्यतन स्थिति एवं पी आई ए से सामंजस्य स्थापित करते हुए विश्वास को सुदृढ़ करना। जिले से गई पूरी टीम के द्वारा रांची समाहरणालय परिसर स्थित पलाश दीदी कैफे का भी एक्सपोजर विजिट कराया गया जहां की संचालिका पूनम दीदी के द्वारा सभी को कैफेटेरिया एवं उनकी सुविधाओं, सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। तदोपरांत जिले से आई पूरी टीम खादी एवं सरस महोत्सव में भी गई जहां से पूरे राज्य से प्रस्तुत उत्पाद के कृषि एवं गैर कृषि उत्पाद को वैल्यू एडिशन करके किस प्रकार बाजार में उतारा जाए इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool