जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो
चतरा : चतरा जिले के सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को संपन्न हुए मतदान के मतों की गिनती 23 नवम्बर दिन शनिवार को होगी। जिला प्रशासन के द्वारा मतों की गिनती को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि चतरा कॉलेज में बनाये गए मतगणना केंद्र में सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक मतगणना कक्ष रहेगा। सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का मतगणना 24 राउंड एवं चतरा विधानसभा क्षेत्र का मतगणना 27 राउंड में होगा। मतों की गिनती के लिए 18-18 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल से लेकर अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।