जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो
चतरा : झारखंड विधानसभा परिणाम आते ही सिमरिया विधानसभा के जनता के मन मे एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। सिमरिया के नवनिर्वाचित विधायक उज्ज्वल दास का प्रखंड के अलग अलग गांवों में खूब स्वागत किया जा रहा है। खास कर महिलाओं के उत्साह बढ़ा है कि सिमरिया के हमलोग कमल छाप को जीता कर राष्ट्र और विधानसभा को मजबूत किया। इस बाबत भाजपा जिला सोशल मीडिया सह संयोजक स्वेत यादव ने कहा सिमरिया विधानसभा के आम जनता ने कमल के साथ विश्वास को चुना है। साथ ही विधानसभा में श्री दास को चुनकर भेजने का काम किया। जहाँ आपकी हर समस्या को विधानसभा में विधायक उज्ज्वल दास बहुत प्रमुखता से उठाएंगे। वहीं अब सिमरिया में शिक्षा, रोजगार, सिचाई व स्वास्थ्य का सुविधा बेहतर किया जयेगा। श्री यादव ने सिमरिया विधानसभा के सभी देवतुल्य जनता का आभार व धन्यवाद किया है। जिन्होंने हज़ारो के मतों से विधायक उज्ज्वल दास को विजय बनाया। स्वेत यादव ने अंत मे कहा आपके हर एक वोट का ऋणी रहेगा भारतीय जनता पार्टी एवं उज्ज्वल दास आपके वोट का कर्ज सिमरिया के विकास से अदा किया जाएगा। वहीं चतरा जिला में दोनो विधानसभा सिमरिया व चतरा में कमल खिलाने और हेलीकॉप्टर उड़ानें में चतरा सांसद कालीचरण सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता का बेहद योगदान रहा। इसके लिए इन्हें आभार व धन्यवाद देता हूं।