सिमरिया विधानसभा क्षेत्र की मतदाताओं ने जो भी जनादेश दिया है मैं संतुष्ट हूं -मनोज चंद्रा

मैं सिमरिया विधान सभा क्षेत्र की जनता के साथ फिर भी बना रहूंगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो

सिमरिया : सिमरिया विधान सभा  अ ज 26 से उज्वल दास 4001 मतों से मनोज कुमार को पराजित  कर जीत का सेहरा सर पर बांधा है। मनोज कुमार चंद्रा ने सिमरिया विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण मतदाताओं को आभार जताया है। कहा है कि मुझे जो भी जनमत मिला है मैं खुश हूं। मैं पूर्व के तरह हीं ग्रामीण जनताओं के साथ हर मुसीबत में खड़ा रहूंगा। मुझे कोई अफसोस नहीं है कि मुझे जीत नहीं मिली है। हां इतना जरूर कहूंगा कि ग्रामीण मतदाताओं का मैं दिल जीत नहीं पाया। आने वाले दिनों में मैं पूरा प्रयास करूंगा। वैसे मुझे 107905 हजार मतों से  मतदाताओं ने नवाजा है। वहीं उज्वल दास को 111906 मत देकर विजयी घोषित किया गया है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool