सिमरिया व चतरा से एनडीए की हुई जीत, पार्टी ऑफिस सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में धूम

मिठाई व बम पटाखों की आवाजों के साथ कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मनाया जश्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो

चतरा : जिले के सिमरिया विधानसभा और चतरा विधानसभा के परिणाम आ चुका है। नतीजा आने के बाद पार्टी के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दें की चतरा और सिमरिया विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल कर महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है। जहां एक ओर सभी लोगों के द्वारा सिमरिया विधानसभा से विजय हुए उज्जवल कुमार दास व चतरा विधानसभा से जनार्दन पासवान को बधाई व शुभकामनाएं देने का तांता लगाए हुए थें, तो दूसरी ओर पूरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व समर्थकों में एक अलग ही धूम मची हुई है। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बम पटाखों की आवाज के साथ जीत की जश्न मना रहें थें, साथ ही कई क्षेत्रों में तो डीजे की धूम पर लोग थिरकते नजर आएं। इस दौरान एनडीए के कार्यकर्ताओं के बीच एक अलग ही खासा उत्साह देखने को मिला जो जगह-जगह पर जीत का जश्न मनाते नजर आएं।
आपको बता दें की सिमरिया विधानसभा के चार बार विधायक रहे उपेंद्रनाथ दास के पुत्र और भाजपा प्रत्याशी उज्जवल कुमार दास सिमरिया विधानसभा में तीसरी बार कमल खिलाकर अपने दिवंगत पिता का विरासत बचाने में सफल हुए हैं। श्री दास ने कड़े मुकाबले का सामना करते हुए 4001 मत से आगे आकर झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा को हराकर विजय बने हैं। उज्जवल दास को 24 राउंड की गिनती में कुल 111906 मत मिला जबकि मनोज चंद्रा को 107905 मत प्राप्त हुए। तथा चतरा विधानसभा के जनार्दन पासवान 18401 वोट अधिक लाकर मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्रवधू रश्मि प्रकाश की लालटेन को अपनी हेलीकॉप्टर से बुझाते हुए उड़ानें में सफल हुए और लोजपा की विधिवत एंट्री चतरा में कर दी है। चतरा विधानसभा चुनाव के 27 राउंड की गिनती में लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान को कुल वोट 109019 प्राप्त हुए, वहीं प्रतिद्वंद्वी राजद की रश्मि प्रकाश को 90 हजार 618 मत मिली।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool