सिमरिया से जीते उज्जवल दास ने सिमरिया की जनता के प्रति जताया आभार, कहा, मेरी नहीं आप सभी की है जीत

जनार्दन पासवान चतरा जीतने के बाद कहा, धनबल छल के आगे हुई जीत, मंत्री के कुकर्मों की कराएंगे जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो

चतरा : सिमरिया विधानसभा चुनाव की गिनती पूरी होने के बाद जीतते ही विधायक उज्जवल कुमार दास ने सिमरिया विधानसभा क्षेत्र वासियों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है हमारी नहीं। मैं एक आप सभी का एक सेवक हूं और सेवक बनकर ही हमेशा रहूंगा। आपकी हर दुःख सुख में जैसे मैं शुरू से चला था वैसे ही चलता रहूंगा। हर विकट परिस्थिति में मैं आपके साथ हूं और आपके निर्देशानुसार ही हर कार्य कर हर समस्याओं का समाधान करने का कोशिश करूंगा। श्री दास ने आगे कहा कि हमारे पिता चार बार विधायक रह चुके हैं और उनके सभी अधूरे सपनों को मैं पूरा करने का प्रयास करूंगा साथ ही किशुन कुमार दास के द्वारा छुट्टी हुई कार्यों को भी मैं पूरी तरह पूर्ण करूंगा। और यह विधानसभा क्षेत्र को आप सभी के मार्गदर्शन से ही पूरा तरह प्रकाशमय बनाऊंगा। उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र वासियों को सर झुकाकर नमन करते हुए कहा कि कोई भी परिस्थिति हो या चाहे कैसी भी हो समस्या, उसके लिए मैं आप सभी के साथ सदैव खड़ा हूं और आप सभी के बीच में ही रहूंगा।
मौके पर पत्रकारों के द्वारा की गई सवालों में उन्होंने कहा, मैं पूर्व में कह चुका हूं कि विधानसभा क्षेत्र के जनता के मान सम्मान की रक्षा ही मेरी प्राथमिकता होगी। उज्जवल दास ने कहा कि भगवान श्री राम की भी जीत है।

चतरा जीतने के बाद जनार्दन पासवान ने कहा, धन बल के आगे जन बल की हुई जीत

चतरा विधानसभा से एनडीए के लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान जीतने के बाद श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चतरा में धन बल के आगे जन्म बल्कि जीत दर्ज हुई है। यहां की जनता ने झूठ और फरेब के नकारते हुए विकास को चुना है। एनडीए गठबंधन चतरा विधानसभा को मॉडल विधानसभा के रूप में स्थापित करेगी ताकि पूरे राज्य में एक अलग छवि स्थापित हो सके। उन्होंने कहा चतरा में हुए घोटाले व अपराधों की भी सीबीआई सहित अन्य एजेंसी से जांच कराई जाएगी, ताकि सरकार के सरंक्षण में जनता के साथ अत्याचार व छल करने वाले मंत्री के विरुद्ध कार्रवाई हो।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool