जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
मंगलवार को जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड क्षेत्र के नाला सीएलएफ ऑफिस में सीएलएफ कैडर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।उक्त बैठक की अध्यक्षता अतिका पाल द्वारा किया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से बीपीएम गणेश महतो मौजूद हुए। इस दौरान बीपीएम गणेश महतो ने कहा कि सीएलएफ कैडर की बैठक हुई। इसमें कैडर बीडीएसपी, जेआरपी, सारे कैडर को बुलाया गया था जिसका रिव्यू हुआ।इसमे लक्ष्य के अनुरूप क्या क्या काम किया गया उसका वाॅर्कडायल जमा लिया जाता है और उसी आधार पर पेमेंट व आगे कोशिश करते हैं।इस दौरान बीपीएम गणेश महतो ने सीएलएफ कैडर के बैठक में उपस्थित सभी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर बीएपी संदीप मंडल, बीडीएसपी सुलेखा मंडल,बीडीएसपी फुलटुसी रूईदास, सेतु दीदी पूर्णिमा दास,बीएलटी झरना बाउरी,एडब्ल्यू दीपीका मित्र,चन्दना गोरांई आदि उपस्थित थे।