जागता झारखंड संवाददाता
पाकुड़िया ( संवाददाता) थाना क्षेत्र के फूलोपानी ग्राम में चल रहे सीएसपी में गुरुवार को करीब पौने एग्यारह बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है । इस बाबत सीएसपी संचालक विनोद यादव ने पाकुड़िया थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्यवाई करने की मांग की है । दिए गए आवेदन के मुताबिक उस समय सीएसपी में कुछ ग्राहक भी मौजूद थे और सीएसपी संचालक कार्य में व्यस्त थे । इसी दौरान मुंह ढकें बदमाशों ने हड़बड़ाते हुए सीएसपी में घुसकर वहां मौजूद संचालक विमल मुर्मू को देशी कट्टा दिखाकर उनसे करीब 15 हजार रुपए लूट लिए साथ ही जाते जाते सीसीटीभी कैमरा व अन्य डीभाइस भी उखाड़ ले गए। तीनों बदमाश लुटेरे एक ही बाईक में सवार होकर भाग गए। इधर इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है , सभी रास्तों पर वाहनो की सघन जांच की जा रही है। बहरहाल इस घटना से सीएसपी संचालकों में भय का वातावरण देखा जा रहा है।