सीबीआई आई की 4 सदस्यीय टीम  साहिबगंज में  खदान की मापी की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज

साहिबगंज: अवैध खनन मामले में बुधवार को 4 सदस्यीय टीम फिर एक बार साहिबगंज पहुंची। टीम सुबह मंडरो अंचल के पकड़िया मौजा पहुंची। इस दौरान  टीम ने संजय जायसवाल के जय माता दी स्टोन वर्क्स के खदान का अवलोकन कर खदान की मापी की। टीम ने खदान की लंबाई, चौड़ाई व गहराई की मापी कराई। सीबीआई ने कई जगह मापी करते हुए दस्तावेजों का मिलान किया। मालूम हो कि इस मामले में गवाह बने प्रधान विजय हांसदा के मुकरने के बाद मामला सीबीआई के हाथ चला गया था। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में विजय हांसदा के दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को 18 अगस्त 2023 को
सीबीआई ने टेकओवर कर लिया था। जिसके बाद 5 नवंबर को सीबीआई ने झारखंड, बिहार व बंगाल में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। तब से अब तक सीबीआई की टीम यहां कई बार आ चुकी है।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool