जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला
जिला मुख्यालय के शहीद तेलगा खड़िया स्टेडियम में चल रहे अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को देवघर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी रामगढ़ की पूरी टीम 27.2ओवरो में 121रनो के मामूली स्कोर पर सिमट गयी. टीम की ओर से संयम शर्मा ने सर्वाधिक46रनो की पारी खेली. धरम कुमार 31व अनुज कुमार ने 10रनो का योगदान किया. देवघर की ओर से शराइश शर्मा व सूरज ने चार -चार विकेट चटकाये. ऋषव को दो विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवघर की टीम ने 16.2 ओवरो में दो विकेट के नुकसान पर जीत का आंकड़ा छू लिया. टीम की ओर से उत्कर्ष नयन 29,जुनैद सिद्दीकी 28,सुधांशु 17व यश शर्मा ने नाबाद 36रनो की पारी खेली. रामगढ़ के संयम व ऋषि को एक -एक विकेट मिला. रामगढ़ के शराइश शर्मा मैन ऑफ द मैच बने. टी आर डी ओ राजेश झा, अंपायर रूपेश कुमार, अरबिंद कुमार व स्कोरर दीपक ने प्लेयर ऑफ़ द डे को पांच हजार कैश व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. शुक्रवार को सुपर डिवीज़न में देवघर का मुकाबला चतरा से होगा. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव जीतेन्द्र सिंह, मनोज चौधरी, ओम शंकर सिंह, आयुष अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश, अंकित विश्वकर्मा, मधुसूदन उरांव, यमुना झा, सनी साहू, विनीत साहू, शशि प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे.
