सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से भाकपा माओवादीयों द्वारा बिछाए गए बम को नष्ट किया गया,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला

गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुमला-थाना क्षेत्र के आंजन-हिरनाखांड जंगल में सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने के उद्देश्य से भा0क0पा0 माओवादियों के द्वारा बम बिछाया गया है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु गुमला पुलिस तथा एस,एस,बी, के संयुक्त टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सर्च करने के क्रम में हिरनाखांड जंगल में बम के होने का सत्यापन हुआ। सर्च अभियान के दौरान पाये गये 02-02 कि0ग्रा0 के 05 जिन्दा केन बम को झारखंड जगुआर कीबी,डी,डी,एस टीम द्वारा आज दिनांक 27.11.2024 को विनष्ट किया गया। अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।
गुमला पुलिस द्वारा गुमला जिला को नक्सल एवं अपराध मुक्त करने हेतु लगातार नक्सल अभियान चलाया जा रहा है। गुमला पुलिस नक्सली संगठनों से अपील करती है कि झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धारा में शामिल हो।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool