जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : सुरक्षा की दृष्टि से आरक्षी अधीक्षक हारिस बिन जमां द्वारा जिला भर में सभी थनाओं के साथ है विशेष बैठक के आयोजित करते हुए पुलिस प्रशासन को पूरी तरह से चौक चौबंद रहने का निर्देशित किया गया है साथ ही सभी प्रखंड के थाना में शांति समिति की बैठक के भी आयोजित की गई साथ मुहर्रम पर्व 2025 को लेकर गुमला पुलिस द्वारा सभी तैयारियों के साथ पुलिस अधीक्षक, गुमला के निर्देशानुसार पुलिस केन्द्र, गुमला में आज में मॉक ड्रील किया गया, जिससे कि गुमला जिला की आम नागरिक मुहर्रम तथा घुरती रथ यात्रा पर्व को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके l


