
पाकुड़। सोमवार, डी ए वी पब्लिक स्कूल पाकुड़ में लंबे समय तक गणित शिक्षक के रूप में अपनी सेवा प्रदान करने वाले वरिष्ठ शिक्षक भवेश कुमार यादव को विद्यालय के सभा भवन में एक समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया एवं उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं अन्य उपयोगी सामान प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने उनके लंबे कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने कहा की उनके इस अमूल्य योगदान को डी ए वी परिवार हमेशा याद रखेगा।
