सॉलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी में वार्षिक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो

सॉलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी मकरा घाघरा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन घाघरा थाना से थाना प्रभारी,और पुलिस अधिकारियों ने मशाल जलाकर किया । उक्त मशाल लेकर बच्चे दौड़ते हुए पुनः सॉलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी पहुंचे। जहां कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग की बीपीओ पुष्पा टोप्पो, कल्याणकारी मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे शामिल हुए। विद्यालय के बच्चों के बीच 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, फायर जंप, बोरा रेस,कुर्सी रेस सहित कई तरह के प्रतियोगिता कराई गई। 400 मीटर रिले रेस बालक वर्ग में आदित्य भगत ग्रुप एवं बालिका में अनिशा ग्रुप प्रथम स्थान पर रही। वही बच्चों द्वारा खुद से खाने के समान बनाकर स्टॉल लगाई गई थी। जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया और खरीदारी भी की गई।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीपीओ पुष्पा टोप्पो ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसी सोच के साथ विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता कराई जा रही है। खेलकूद के क्षेत्र में भी लोग अपना करियर बना रहे हैं। अनुशासन में रहकर खेलकूद में आगे बढ़े और राज्य का नाम रोशन करें। कल्याणकारी मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि बच्चों में दृढ़ इच्छा होनी चाहिए लक्ष्य अवश्य हासिल होगी। अतिथियों द्वारा प्रथम से तृतीय स्थान तक आने वाले  प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय की सचिव अंकिता श्री,प्राचार्य चंद्रकांत पाठक,रूपेश साहू, आकाश साहू, सुरेश साहू सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool