स्कूटी सवार को बाइक सवार ने मारी टक्कर सदर अस्पताल लातेहार किया गया रेफर जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहारचंदवा। रांची – चतरा मुख्य मार्ग एनएच 22 मेंन रोड चंदवा गैरेज लाइन के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार युवक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे तिलैयाटांड़ निवासी मो० नेसार गंभीर रूप से घायल हो गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार पायल मोहम्मद नेसार रोज की तरह कल सोमवार को कुसुमटोली स्थित अपने गेट ग्रिल दुकान जा रहा थे। तिलैयाटांड़ चंदवा की एक महिला अपनी बच्ची की इलाज कराने के लिए पैदल जा रही थी महिला ने अस्पताल पहुंचाने की बात कही तो नेसार ने महिला एवं बच्ची को अस्पताल लेकर जा रहे थे । तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिस कारण सभी लोग सड़क पर गिर गए। बाइक सवार युवक बाइक लेकर भागना का प्रयास कर रहा था तभी मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को धर दबोचा। इस बीच दोनों तरफ से कहा सुनी हुई। इस दुर्घटना में महिला एवं बच्ची को मामूली चोट लगी वहीं नेसार के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं साथ ही दाहिना कंधा के जोड़ की हड्डी और बाएं हाथ का अंगूठा उंगली की हड्डी टूट गई है। घायल नेसार को आस पास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहां डॉक्टर मनोज कुमार के द्वारा उपचार कर नेसार को सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया। बाइक सवार युवक मो० अमजद मोटरसाइकल मिस्त्री का भांजा बताया जा रहा है जो रांची से चंदवा शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आया था। मौके पर पुलिस पहुंच बाइक को जप्त करते हुए मामले की जांच में जुट गई।