स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) अंतर्गत जल सहियाऔ का समीक्षात्मक बैठक का आयोजन।
अबुआ आवास में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को लेकर प्रेरित करने का दिया गया निर्देश ।
घोषित मॉडल गांव मे लगातार गृह भ्रमण कर कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक प्रबंधन, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु जागरूक कर स्वच्छ बनाए रखने हेतु दिया गया निर्देश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़।


पाकुड़। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा पाकुड़ प्रखंड सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जारहे कार्यों को लेकर जल सहियाऔ का प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा पाकुड़ के कनीय अभियंता श्री दिनेश मंडल ने की इस अवसर पर जिला समन्वयक इमरान आलम (आई.इ.सी) मुख्य रूप से उपस्थित हुए जिला स्तर पर निर्माणाधीन अबुआ आवास में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु लक्ष्य के अनुरूप सभी जलसहिया को पूर्व बैठक में सूची उपलब्ध करवाई गई थी जिसमें गति लाते हुए तीन दिनों के अंदर सर्वे प्रपत्र कार्यालय को समर्पित करने तथा झार जल ऐप के माध्यम से छूटे हुए चपकालों का सर्वेक्षण एवं समय-समय पर बंद से चालू हुए चापाकलो को ऑनलाइन अपडेट करने का निर्देश दिया गया इस अवसर पर जिला समन्वयक इमरान आलम द्वारा बताया गया कि प्रखंड के जितने भी गांव मॉडल गांव के रूप में घोषित किया गया है जिला स्तरीय जांच टीम द्वारा सत्यापन किया जाना है इस हेतु कचरा प्रबंधन को लेकर बनाऐ गये अवयव जैसे नाडेप, सोखता गढ्ढा कंपोस्ट पिट, सामुदायिक सोखता गढ्ढा के सही-सही उपयोग हेतु ग्रामीणों के बीच लगातार बैठक कर व्यक्तिगत तौर पर कचरे को संग्रहण, पृथ्कीकरण एवं प्रबंधन हेतु वृहद स्तर पर जन जागरूकता लाते हुए घर के आसपास, सामुदायिक स्थलों, विद्यालयो, आंगनबाड़ी केन्द्रो, पंचायत भवन,एवं सामुदायिक स्थलों में स्वच्छता का माहौल बनाऐ रखने हेतु  निरंतर ग्रामीणों को प्रेरित करने की आवश्यकता है। अपने गांव अंतर्गत शौचालय विहीन परिवारों को प्रेरित कर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए आवेदन करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि गांवों मे एक भी शौचालय विहीन परिवार ना हो तथा गांव को ऑडिऐफ प्लस घोषित किया जा सके इस अवसर पर  दर्जनो जलसेहिया उपस्थित थी ।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool