‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024’ को नगर निगम, कटिहार ने कि बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



प्रीतम चक्रवर्ती, ब्यूरो जागता झारखंड,कटिहार (बिहार)


आज, ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024’ को लेकर माननीय महापौर के अध्यक्षता में एक बैठक सभा प्रसाल भवन में आहूत की गई।  स्वच्छता पदाधिकारी के द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के विभिन्न बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई। जिनमें से प्रमुख बातें जैसे विसिबल क्लीनलिनेस ,गर्बज वुलनेराबले पॉइंट ,रेड स्पॉट , येलो स्पॉट , सोर्स सेग्रेगेशन रही । सभी वार्ड पार्षदों के द्वारा अपने-अपने स्तर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को सफल बनाने हेतु सुझाव दिए गए। नगर आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि नगर निगम में मौजूद पदाधिकारी की एक टीम बनाई गई है जो प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में जाकर साफ सफाई का एवं उनसे जुड़े हुए कार्यो का निरीक्षण करेंगे।
बैठक मे माननीय उप महापौर ,नगर आयुक्त ,स्वच्छता पदाधिकारी सहायक अभियंता एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे एवं सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool