मुहर्रम सिर्फ मातम नहीं,उसूलों की राह पर चलने की प्रेरणा है- डॉ. इरफान अंसारी ।
जागता झारखंड संवाददाता,शहादत अली नारायणपुर (जामताड़ा) : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इरफान अंसारी रविवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर समेत अन्य आयोजित मुहर्रम तजिया जुलूसों में शामिल हुए, और जनता के बीच जाकर एकता,भाईचारा और इंसानियत का संदेश दिया। जगह-जगह तजिया मिलन समारोह में उन्होंने मुस्लिम समाज के बुज़ुर्गों, युवाओं और बच्चों से हाथ मिलाकर, गले लगाकर आपसी सौहार्द और एकजुटता को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की पहचान केवल विकास से नहीं, बल्कि भाईचारे की मिसाल से होनी चाहिए। गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी नारायणपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे मिस टॉड मैदान में मुहर्रम के मौके पर रविवार को भव्य मेले का आयोजन हुआ, जहां प्रखंड के कोरीडीह, महतोडीह,मोहडार, डुबकाडीह यादि गांव के अखाड़ा टिम अपने जुलूस के साथ पहुंचे थे। इस बीच मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी नारायणपुर में आयोजित अखाड़ा मैदान में उतर कर ना केवल लाठि का खेल खेला बल्कि उन्होंने सभी अखाड़ा टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला कर सब का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने एकता और भाईचारे से रहने आवाम से अपील की,मुहर्रम त्यौहार शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ संपन्न कराने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।मौके पर बीडीओ मुरली यादव समेत उनके समर्थक और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।







