जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर डीपी सक्सेना ने सोमवार को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत किए जा रहे सभी प्रकार के कार्यों का प्रगति तथा कितने टीम कार्यरत है आदि के बारे में जानकारी लिया साथ ही उन्होंने अस्पताल का लेबर रूम, ओटी, डेंटल, आरआई सेशन साइट से संबंधित टीकाकरण की जानकारी ली।इसके अलावे उन्होंने सभी चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया।इस दौरान उन्होंने आईस पैक की रखरखाव, कोल्ड चेन की रखरखाव, सहित अन्य तकनीकी जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावे उन्होंने अस्पताल में इलाजरत मरीजों से भी बातचीत की एवं वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा और वस्तु स्थिति से अवगत हुए।इस दौरान उन्होंने नाला सीएचसी में अब तक किए गए कार्यों के बारे में सराहना की।इस संबंध में उन्होंने कहा कि खासकर पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रथम दिन ही 90% उपलब्धि काफी सराहनीय रही।मौके पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी को इस बेहतर टीम की कार्यशैली तथा उपलब्धि को लेकर भी सराहा।उन्होंने कहा कि यही परफॉर्मेंस बरकरार रखना है। उन्होंने निरीक्षण संतोषजनक पाए जाने की बात कही।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी, डॉ पंकज शर्मा, डॉ रामकृष्ण बाबू ,डॉक्टर विद्युत पंडित,डॉ गुनीता लोईतोंगबम, बीपीएम जितेंद्र कुमार पप्पू ,लेखा प्रबंधक सूरज कुमार वर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी तथा चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।