जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो
चतरा : जिले के हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कटैया गांव निवासी सलेन्द्र दास के पुत्र 26 वर्षीय साजन कुमार उर्फ राहुल दास की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को युवक अपने अपाची बाइक से अपनी पत्नी को परीक्षा दिलवाने गया जिला के फतेपुर गया हुआ था। परीक्षा दिलवाने के पश्चात पति – पत्नी अपने घर वापस लौट रहे थे इसी दौरान एनएच 2 चौपारण-डोभी मुख्य पथ भदिया गांव के समीप एक ट्रक गाड़ी नंबर- BR02-डब्लू 7020 ने अपने चपेट में ले लिया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। बाराचट्टी बिहार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया और इसकी सूचना परिजनों को दिया। इधर जानकारी होते ही पूरा गांव में मातम पसरा रहा। युवक का शव जैसे ही शुक्रवार शाम गांव लाया गया, परिजनों के चीख-चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि 6 माह पूर्व युवक की शादी हुई थी वह घर का अकेला कमाऊ सदस्य था।