हजारीबाग जिले में विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


तौफीक अंसारी जागता झारखंड ब्यूरो हजारीबाग

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण आश्रम में हजारीबाग विधानसभा में हुए  चुनाव के नतीजे को लेकर  एक समिक्षा बैठक बरही विधानसभा, मान्डु विधानसभा तथा बड़कागांव विधानसभा का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव नें की । इस बैठक मुख्य अतिथि हजारीबाग जिला चुनाव समिक्षा समिति के संयोजक पूर्व मंत्री बंधु तिर्की तथा विशिष्ट अतिथि जिला चुनाव समिक्षा समिति के सदस्य सुल्तान अहमद, रविन्द्र झा तथा संविधान रक्षक अभियान के जिला संयोजक शांतनु मिश्रा उपस्थित हुए ।
           बैठक में प्रदेश पदाधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदेश प्रतिनिधि जिला के पदाधिकारी कार्यकारिणी के सदस्य प्रखंड अध्यक्ष प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंच मोर्चा के अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचारों को रखा । जिला समिक्षा समिति के संयोजक पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने लोगों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुन कर कहा कि जिला के विधान सभाओं में पार्टी की जो हार हुई है इस समिक्षा बैठक में छन कर आई है । इन सभी बिंदूओं को प्रदेश के उच्च पदाधिकारी के सामने रख कर कहां भुल और कहां चुक हुई इस पर चिंतन और मंथन कर इसे दुरूस्त किया जाएगा ताकि आने वाले लोकसभा या विधानसभा में इसकी पुनरावृति न हो । उन्होंने कहा कि इस हार से कांग्रेस हताश नही है । झारखंड में महागठबंधन की सरकार है । हम सरकार द्वारा संचालित जन हित में लाभकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं । प्रवक्ता निसार खान ने बताया की बरही विधानसभा के प्रत्याशी अरूण साहु माण्डु विधानसभा के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे ।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool