हजारीबाग में प्रमुख प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


तौफीक अंसारी जागता झारखंड हजारीबाग

हजारीबाग जिला में सोमवार रात करीब 9.30 बजे कटकमदाग प्रमुख कुमारी विनीता के पति कटकमदाग पंचायत के पूर्व मुखिया उदय साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात से शहर में सनसनी फैल गई है. उदय साव का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. हत्या के एक मामले में वह पहले जेल भी जा चुके थे. जानकारी के मुताबिक, उदय साव अपनी बोलेरो गाड़ी पर हजारीबाग पुलिस लाइन के पीछे झील के रास्ते से गुजर रहे थे. तभी अपराधियों ने घेराबंदी कर उन पर गोलियां बरसाईं. एक गोली उनके सिर पर लगी. उन्हें जख्मी हालत में तुरंत हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वारदात की सूचना मिलते ही हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की तहकीकात की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मुन्ना सिंह सहित पार्टी के कई नेता-कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे हैं.


उदय साव हजारीबाग शहर से सटे कटकमदाग प्रखंड के रहने वाले थे. वह 2015 में अपनी पंचायत के मुखिया चुने गए थे. पिछले साल हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में उनकी पत्नी पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुई थीं और इसके बाद वह प्रखंड प्रमुख चुनी गईं. उदय साव जमीन-जायदाद के कारोबार से भी जुड़े थे. माना जा रहा है कि उनकी हत्या के पीछे कोई आपराधिक रंजिश या जमीन जायदाद से जुड़ा विवाद हो सकता है.

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool