Search
Close this search box.

हनुमान मंदिर के16वीं वर्षगांठ के अवसर पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा गुमला : घाघरा प्रखंड क्षेत्र के पतागाई गांव में स्थित हनुमान मंदिर की 16वीं वर्षगांठ समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ ।इस निमित्त ग्राम वासियों और श्रद्धालुओं के द्वारा 351 कलश के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए पतागाई नदी पहुंची जहां आचार्य प्रमोद पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोपचार के साथ जलभरी कराया गया ।इसके उपरांत कलश यात्री कलश लेकर पुनः मंदिर प्रांगण पहुंची जहां आचार्य के द्वारा पवन पुत्र हनुमान का वैदिक मंत्रोपचार के साथ जल अभिषेक कराया गया ।वहीं कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम, बजरंगबली की जय, हर हर महादेव की गगन भेदी जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज मान रहा साथ ही भक्ति में गीत व संगीत से चारों ओर भक्ति का वातावरण बना हुआ था । वहीं मंदिर प्रबंधन समिति के संरक्षक राधेश्याम सिंह एवं घनश्याम सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर का 16वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है । इस अवसर पर कलश यात्रा पूजा पाठ व शाम में 12 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया है । साथ ही सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, यह भंडारा सुबह से लेकर रात्रि में श्रद्धालु भक्त के आगमन तक चालू रहेगा । मुख्य रूप से कलश यात्रियों में ममता कुमारी, महिमा कुमारी, मंजन देवी, सन्तोला देवी, समिति के सदस्य पंकज सिंह, सूरज सिंह, अभिषेक सिंह, कृष्णा सिंह, सहित 351 कलश यात्री व समिति के सभी सदस्य गन उपस्थित थे|

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि