हिंडाल्को की मनमानी नहीं चलेगी – शिवकुमार भगत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा
आल बॉक्साइट माइन्स जन अधिकार संघर्ष समिति के संरक्षक शिवकुमार भगत ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी 16 जनवरी से अनिश्चितकाल के लिए विमल माइंस में खनन कार्य व परिवहन कार्य बंद करने की बात कही है उन्होंने कहा कि   पिछले डेढ़ महीने से संगठन के द्वारा हिंडाल्को के शोषणात्मक रवैया के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। तथा इसी निमित मूलभूत सुविधा बहाल करने को लेकर 18 सूत्री मांग हिंडालको को सौंपा गया था। साथ ही यह कहा गया था कि इस मांग पत्र पर जल्द से जल्द विचार कर सुविधा बहाल करे अन्यथा  बीमरला माइंस क्षेत्र का खनन व परिवहन कार्य को बंद कर दिया जाएगा। मांग पत्र सौंपे जाने के डेढ़ माह बाद भी हिंडाल्को के द्वारा किसी भी तरह का पहल नहीं किया गया। जिसे देखते हुए 16 जनवरी से बीमरला माइंस को पूरी तरह से बंद किया जाएगा और आगे की आंदोलन भी जारी रहेगा। क्रांतिकारी नेता इस्लाम अंसारी ने कहा ट्रक मालिकों को 120 रुपया प्रति टन कम भाड़ा कंपनी द्वारा दिया जा रहा है जिसे पिछ्ले दो साल का जोड़ कर एरियर के साथ देना होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से राजू उरांव, राजेश बड़ाईक, बिनोद राम, जीतबहान भगत, सचिन साहू, नयमुल खान,समीर खान उर्फ बबलू ननका कुरेशी जमील खान उर्फ कालो, निकेश साहू, फैज कुरैसी सहित कई जनप्रतिनिधि व लोग मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool