जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।
भंडरा/लोहरदगा। जिले के भंडरा बजार टांड मे ऐतिहसिक मोहर्रम मेला सह अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को दोपहर एक बजे के बाद कर दिया जाएगा भंडरा हुसैनी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मंसूर अंसारी और कमेटी के सभी सदस्य सक्रिय भुमिका मे है मेला को भव्य रूप से मनाने के लिए मोहर्रम कमेंटी के अध्यक्ष मंसूर अंसारी के नेतृत्व में विभिन्न गांव का दौरा कर सरकारी गार्डलाईन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी जा रही है और मेले मे अधिक से अधिक लोगो को समय सीमा के अंदर आने का निमंत्रण दिया गया है उक्त बात कि जानकारी हुसैनी मोहर्रम कमेटी के मीडिया प्रभारी शकील अहमद ने देते हुए कहा की भंडरा मोहर्रम मेला के अवसर पर लगने वाले मेले में जिले भर से बड़ी संख्या में दर्शक एवं खिलाड़ी पहुंचते हैं जिसमे अन्य जिलों से भी लोग आते हैं इस्लामिक तहरीक में गम और मातम का महान पर्व मुहर्रम सात जुलाई को मनाया जायेगा जिसकी भंडरा बाजार टांड में मुहर्रम मेले की तैयारी चल रही है, खिलाड़ी बेहतर खेल प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता में अपना इनाम हासिल कर सकते है मौके पर कमिटी के द्वारा मेला टांड़ का मुआयना भी किया गया जिसमे नौशाद अंसारी, तबरेज अंसारी, मखदूम अमीन अंसारी, रहीम अंसारी अन्य मौजूद रहे।
