हृदय बिदारक घटना के बाद शोकाकुल बॉबी भगत व उनके परिवार से मिलने घाघरा पहुंची ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा
ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सरकार दीपिका पांडे सिंह ने गुरुवार को पुत्र शोक में व्याकुल झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बॉबी भगत व उनके परिवार से घाघरा पकर टोली स्थित आवास में आकर मुलाकात की एवं उन्हें ढांढस बंधाया। ज्ञात हो कि विगत मंगलवार की रात्रि बॉबी भगत के पुत्र गौतम भगत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।इस हृदय बिदारक घटना के बाद बॉबी भगत एवं उनका पूरा परिवार सदमे में है जिसे देखते हुए ग्रामीण विकास मंत्री ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात किया।जिसके उपरांत ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह घाघरा प्रखंड अध्यक्ष अरुण पांडे के आवास पहुंची और उनके परिवारों से मिली साथ ही उनका कुशल छेम पूछा। इसके पश्चात मनरेगा कर्मी व पंचायत स्वयंसेवक संघ ने अपने मांग को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री को अपना ज्ञापन सौंपा । ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने इस पर विचार करने की बात कही।वहीं इसी दौरान सभी पत्रकारों ने सवाल किया कि विगत 5 माह से वृद्धा व विधवा पेंशन बंद है जिसको सरकार कब चालू करेगी इस सवाल पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की उदासीन रवैया के कारण वृद्धा पेंशन व विधावा पेंशन की राशि लोगों को नहीं मिल पा रही है उन्होंने कहा कि इन पेंशनों में केंद्र सरकार का भी हिस्सा होता है जिसे केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को अभी तक नहीं दिया है जिस कारण से उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रहा है इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिवकुमार भगत,कांग्रेस जिला महासचिव कृष्ण कुमार लोहरा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार पांडे,प्रखंड प्रमुख सविता देवी,सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool