जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के हेदमी गांव के कुएं से घाघरा पुलिस ने विगत तीन दिन से घर लापता 14 वर्षीय हेनेमा कुमारी का शव शनिवार की देर शाम बरामद किया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता धनेश्वर दास गोस्वामी ने बताया कि विगत तीन दिन से मेरी बेटी घर से गायब थी हम सभी काम करने गए हुए थे इस बीच मेरी बेटी कहीं चली गई थी शाम में आने के बाद हम सभी उसको खोजने का प्रयास किया परंतु उसका कहीं पता नहीं चला जब से मेरी बेटी घर से लापता हुई है तब से इधर-उधर हम सब उसे ढूंढ ही रहे हैं शनिवार को इसी क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि घर के कुछ दूर पर स्थित कुआं में किसी बच्ची का शव पड़ा है हम लोगों ने जाकर वहां देखा तो वह सो मेरी बेटी का ही मिला जिसकी जानकारी मेरे द्वारा घाघरा पुलिस को दी गई घाघरा पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से निकलकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया हैइस संबंध में थाना प्रभारी पुनीत मिंज से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पोस्टपार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बताया जा सकता है
