हेमंत सरकार बनने पर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव बाबर खान ने दुखन साह बाबा के मजार पर  चादर चढ़ाई  मांगी अमन चैन की दुआ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार

चंदवा। राज्य में माननीय हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार बनने की खुशी पर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव रियाज खान उर्फ बाबर ने सोमवार को लोहरदगा में हजरत दुखन शाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई, फातिहा पढ़ा, अमन चैन की दुआएं मांगी।
उन्होंने बताया कि पिछली बार  हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में राज्य में काफी शांति थी, राज्यवासी शुकून के साथ जी रहे थे, सरकार  गरीबों वंचितों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया, इसमें मंईयां समान योजना, बिजली बिल माफी, कृषि लोन  सबसे अहम है।
      इन योजनाओं से महिलाएं सशक्त हुई, इस फैसले से राज्य की जनता काफी खुश थी इसी कारण आम जनों ने इस सरकार के प्रति पुनः भरोसा जताया और अपनी प्रचंड बहुमत देकर सरकार में बने रहने का फैसला सुनाया, इससे मै काफी खुश हूं,, आगे मुझे हेमंत सरकार पर विश्वास है कि जनता से किए वादे को फिर पूरा करेंगे। चादर पेश करने के मौके पर कारी गुलाम सैयदूल वरा, मौलाना रियाज, शाहनवाज आलम उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool