JHARKHAND

भाजपा की ओर से बिंदापाथर गांव में घोषणा पत्र सुझाव अभियान का शुरूआत किया गया

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।

 

जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला विधानसभा क्षेत्र के बिंदापाथर गांव में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषणा पत्र सुझाव अभियान का शुरूआत किया गया।मौके पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री सरोज सिंह उपस्थित हुए।भाजपा के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि आपलोग मइया योजना के 1000 के चक्कर में मत रहिये ।हमारा बीजेपी का सरकार बनेगा तो इससे बढ़िया कुछ करेंगे।हमलोगों के सरकार में 1000 से भी ज्यादा देंगे।मइया योजना एक धोखा योजना है।हेमंत सरकार चुनाव समीप है इसीलिए लोगों को इस प्रकार का योजना देकर ठगने का काम कर रहा है।हमारी सरकार आपलोगों को बिना दौड़ाएं ,बिना घर से निकले प्रधानमंत्री आवास,पीएम किसान,बाथरूम आदि बहुत कुछ फ्री में देने का काम किया है।जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव नजदीक आ गया है इस जेएमएम भ्रामक सरकार से बचिए।हमारे सरकार में 181 में कॉल करने पर जो काम हुआ था वो बीजेपी सरकार ही कर सकता हैं।बीजेपी सरकार में कही भी किसी को भी पैसा नहीं देना पड़ता था तुरंत काम हो जाता था लेकिन वर्तमान सरकार में ऐसा कभी नहीं हुआ।मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता माधव चंद्र महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं हैं।बीजेपी सभी ब्यक्तियों के पास अपना अपना सुझाव ले रहे हैं।कहा की मइया योजना का कोई बजट नहीं है।लघु योजना का पैसा काटकर आप सभी को दे रहा हैं।जेएमएम एक ठगबाज पार्टी है।जेएमएम जनता को 40 योजना देनें का प्रलोभन चुनाव के पहले दिखाया था लेकिन उनमें से 20 योजना भी किसी को नहीं मिला,इसीलिए अगले विधानसभा चुनाव जीतने के लिये ये लोग मइया योजना चालू किया हैं।मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि बीजेपी के सरकार में अभी आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा राशि देने का काम किया।प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर नल योजना चलाया।मोदी सरकार इस बार 3 करोड़ पीएम आवास आपलोगों को देने का काम करेंगे।आपलोगों को क्या चाहिए बताए हमलोग लिख कर ले जा रहे है ये सभी आपलोगों को बीजेपी सरकार देगा। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार 5 साल लुटा कुछ काम नहीं किया।अब जब चुनाव सामने आ गया तो मइया योजना का नाम लेकर 1000 रुपया देने का लोभ आपलोगों को दिखा रहा है, लेकिन ये योजना चुनाव के बाद ही खत्म हो जायेगा।आपलोग अपना अपना सुझाव हमलोगों को स्कैन करके वाटसएप्प के माध्यम से भेजिए और आपलोगों को घोषणा पत्र में आपके भेजे हुए समस्या का समाधान किया जायेगा।हमलोग हर प्रखंड में एक बॉक्स रखेंगे,उस बॉक्स में आपलोग अपना अपना सुझाव दीजियेगा,हमलोग वादा करते है कि जब हमारा बीजेपी पार्टी आपके विधानसभा में जीतेगा तो आपलोगों का भेजे हुए बॉक्स में सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।बीजेपी वादा करके वादाखिलाफी नही करते है ,ठगता नहीं है ,ये जिम्मेदार वाला सरकार है।आपलोग याद रखिए जेएमएम सरकार ठगने वाली सरकार हैं।याद रखिए आपलोगों को इस सरकार को इस विधानसभा चुनाव में हटाकर बीजेपी का सरकार लाना है।इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण,जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह,पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल,वरिष्ठ नेता माधव चंद्र महतो,भाजपा मीडिया प्रभारी आभा आर्या सहित दर्जनों नेता एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Recent Posts

जुलूस ए मोहम्मदी मे मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने  पावरगंज चौक मे स्टाल लगा कर नबी के दीवानो का इस्तकबाल किया।

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ  मीर उबैद उल्लाह  लोहरदगा लोहरदगा : हर साल की तरह इस… Read More

3 hours ago

कांग्रेस को मजबूत करते हुए सभी का सुख-दुख में साथ देना है कांग्रेस का मकसद महेंद्र

कांग्रेस को मजबूत करते हुए सभी का सुख दुःख में साथ देना है कांग्रेस का… Read More

3 hours ago

कत्ल की बढ़ती रफ्तार ने एक और युवक को कुचला।

जागता झारखंड जिला ब्यूरो गिरिडीह: तिसरी:मामला तिसरी प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलवाना का है जहाँ… Read More

5 hours ago

लगातार मूसलाधार बारिश के बावजुद भी भारी तादाद में उमड़े आशिके रसूल,हर्षोल्लास से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी।

जागता झारखण्ड ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के… Read More

5 hours ago

गया वालों की मांग रेलवे ने कर दी पूरी, 426 करोड़ रुपये भी मिले; अब डालटनगंज तक नई रेल लाइन।

जागता झारखण्ड डेस्क पलामू। भारतीय रेलवे बिहार और झारखंड के बीच एक नई रेल लाइन… Read More

7 hours ago

हिसरी में बारह रबीउल अव्वल के मौके पर निकाला गया जुलुस-ए-मोहम्मदी

हुजूर की आमद के नारों से पूरा क्षेत्र रहा गुंजयमान रहमत की बारिश मे पूरे… Read More

8 hours ago