वीआरएस कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी दिलाने के लिए एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया


आज दिनांक 21/02/23 को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच के तत्वावधान में मंच के संरक्षक डाँ पवन पाण्डेय के नेतृत्व में गोलमुरी सर्कस मैदान से टिनप्लेट चौक तक वीआरएस कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी दिलाने के लिए एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। डाँ पवन पाण्डेय ने कहा कि यह मशाल जुलूस टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन को एक संवैधानिक तरीक़े से दिया गया एक संदेश है कि टिनप्लेट कंपनी के वीआरएस कर्मचारियों ने अपने अधिकारो को लेने के लिए पूरी तरीक़े से तैयारी कर लिया है। अब आंदोलन चरणबद्ध तरीके से बढती जायेगी तब तक जब तक कि वीआरएस कर्मचारियों के आश्रितों को कंपनी प्रबंधन वरियता के आधार पर स्थाई नौकरी नहीं दे देती हैं।टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन को नैतिकता के आधार पर यह सोचना चाहिए कि जब आज से 22/23 वर्ष पूर्व कंपनी बंद होने की नौबत आई थी तब कंपनी ने इन्हीं कर्मचारियों को इनके आधे नौकरी काल में यह वादा कर वीआरएस दिलाया था कि कंपनी बंद होने से बच जायेगी तो इनके जगह इनके बच्चों या आश्रितों को इनके स्थान पर नौकरी दिया जायेगा। प्रबंधन के बातों पर भरोसा कर कर्मचारियों ने दिल पर पत्थर रखके वीआरएस लिया।इस आशा के साथ कि कंपनी बचेगी तो हमारे बच्चों को जरूर स्थाई नौकरी मिलेगी।जिसकी भारी किमत इन कर्मचारियों को चुकानी पड़ी।बेरोजगारी के कारण पूरा परिवार गरीबी के चपेट में आ गया।जैसे तैसे इन्होंने आधा खाना खाकर अपने परिवार को पाला। लेकिन कंपनी आज बंद होने से बच भी गई है और कंपनी अपना विस्तारिकरण भी कर रही है कंपनी अपना उत्पादन बढा रही है। कंपनी का मुनाफा लगातार बढ़ रहा है। जिसके तहत कंपनी में एक अलग से सीआरएम प्लांट बैठ रहा है।और कंपनी वेकेंसी भी निकाल रही हैं। हम सभी इससे काफी प्रसन्न है क्योंकि इससे और अधिक मजदूरो की आवश्यकता होगी। इसलिए हमारी मांग है कि कंपनी प्रबंधन सबसे पहले सीधे वीआरएस कर्मचारियों के आश्रितों को स्थाई नौकरी के लिए बहाली निकाले।बाद में अन्य लोगों के लिए ।और अगर उसकी कोई औपचारिकता है तो उसका सामाधान कंपनी प्रबंधन निकाले। लेकिन वीआरएस कर्मचारियों को न्याय कि व्यवस्था करें। अन्यथा यह आंदोलन बढता जायेगा।कार्यक्रम में गुरूदीप सिंह, विक्रम मांझी, जीत मोहन पूर्ति, आंनदो महतो, देवराज, महेंद्र सिंह, सरबजीत सिंह, शंकर प्रसाद यादव, दुर्गा प्रसाद साहू, रासबिहारी राय,तेजपाल सिंह, बी राज शेखर, आंनद कुमार दास, ठाकुर दास मांझी, सुरज मुंडा, कमल पाटिल,सुखलाल शांडिल, राजेश चौहान, जितेंद्र मिश्रा, बृजमोहन सिंह, दर्शन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे ।।



Recent Posts

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

16 mins ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

22 mins ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

29 mins ago

कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर सेट का सामान की चोरी

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलियादाहा में कम्प्यूटर कक्ष… Read More

36 mins ago

बस और टेम्पू के टक्कर से टेम्पू सवार घायल,प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया पाकुड़ रेफर

जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़।थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क नवाडीह के समीप गुरुवार… Read More

39 mins ago

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़। नाबालिक… Read More

49 mins ago