जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला आधार निगरानी समिति की बैठक की। बैठक में उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी टैबलेट को एक्टिव करने का निर्देश दिया, ताकि 0-5 वर्ष के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत आधार बनाना सुनिश्चित हो। उपायुक्त ने आइपीपीबी (इंडियन पोस्ट पैमेंट बैंक) के टैब से पाकुड़ जिला के छूटे हुए 0-5 आयु वर्ग के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया।

