जागता झारखंड संवाददाता
सिमडेगा:- डालसा के तत्वावधान में गुरुवार को जिला स्तरीय आपराधिक चोट मुआवजा समिति और जिला निगरानी समिति की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में मंडल कारा में जेल अदालत के साथ ही मेडिकल जांच कैंप लगाने पर चर्चा हुई। वहीं पीड़ितों को समय से विक्टिम कंपनसेशन स्कीम का लाभ देने की बात कही गई। बैठक में कोर्ट फीस देने पर भी चर्चा हुई। पीडीजे ने कहा कि सभी आवश्यक प्रक्रिया और जांच पूरी होने के बाद पीड़ितों को योजना का लाभ दें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का सहयोग लेते हुए 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करें। 12 जनवरी को प्राधिकार द्वारा मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन करने की जानकारी दी गई।