जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला
चैनपुर: चैनपुर प्रखंड के मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इस मेले का उद्घाटन जीप सदस्य मेरी लकड़ा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धर्मनाथ ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।जीप सदस्य मेरी लकड़ा ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य मेला ग्रामीणों के लिए एक अनोखी पहल है, जहां उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को इस मेले से काफी लाभ मिलने की उम्मीद है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डीएन ठाकुर ने बताया कि मेले में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की और मुफ्त दवाएं वितरित कीं। चैनपुर के मुखिया ने स्वास्थ्य मेले को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हिस्सा बताते हुए इसे ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक बड़ी पहल बताया।स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के लिए कई विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। एएनएम और स्वास्थ्य सहिया ने मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने ग्रामीणों को जांच के लिए प्रेरित किया।इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जिसमें शुगर, नेत्र, डेंटल और महिलाओं से जुड़ी बीमारियों की जांच शामिल थी। डॉ. डीएन ठाकुर ने बताया कि मेले का उद्देश्य न केवल ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना भी है।इस प्रकार, स्वास्थ्य मेला चैनपुर प्रखंड के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की नई उम्मीद बनकर उभरा है, जिससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में कदम बढ़ाने का मौका मिला है।
