जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला
गुमला: जिला टास्क फोर्स (खनन) द्वारा जनवरी 2025 में जिले में औचक निरीक्षण एवं छापामारी अभियान चलाया गया, जिसके तहत अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान विभिन्न थानों में कुल 12 प्राथमिकी दर्ज की गईं। अभियान के दौरान 10 वाहनों को जब्त किया गया तथा 82,215 घनफीट अवैध रूप से खनन किया गया बालू भी ज़ब्त किया गया। इसके अतिरिक्त,दो क्रशरों को सील किया गया और 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।खनन पट्टों की जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के विरुद्ध कारण पृच्छा नोटिस जारी किया जा रहा है।वहीं,प्रदूषण से संबंधित मामलों को लेकर क्षेत्रीय पदाधिकारी,प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, झारखंड, रांची को सूचित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। जिला प्रशासन अवैध खनन और पर्यावरणीय अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
