महिला ने फर्जी बैंक लोन को लेकर थाना में दर्ज कराई शिकायत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदीप मंडल जागता झारखंड संवाददाता राजमहल
जिला के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलहाट मलाहीटोला निवासी प्रतिमा देवी ने एसबीआई बैक लालमाटी शाखा प्रबंधक पर फर्जी लोन करने और मामले की सेटलमेंट को लेकर रात में बुलाने का गंभीर आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने राजमहल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि उसके बिना किसी आवेदन के बैंक ने उनके लोन अकाउंट 38713201189 से लोन कर दिया गया। 26 अगस्त 2019 को उसके लोन अकाउंट से दो बार में 4 हजार और 60 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। अब शाखा प्रबंधक उससे 1.25 लाख रुपए जमा करने की लिए दबाव बना रहे है। जब प्रतिमा देवी ने लोन को लेकर अनभिज्ञता जताई तो शाखा प्रबंधक ने उसे आवेदन के साथ निकासी फार्म भी दिखाया जिसपर प्रतिमा देवी का हस्ताक्षर था। बताया कि शाखा प्रबंधक लोन सेटलमेंट के लिए उसे रात 7 बजे बुलाया पर डर के कारण वह अकेले नहीं गई। वह अपने दो बेटों और पति के साथ 13 जनवरी को बैंक गई तो मैनेजर ने उसे कहा कि बेटा और पति के साथ क्यों आई हो। प्रतिमा देवी ने मैनेजर पर नियत खराब होने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। शाखा प्रबंधक ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool