35 वां एथलेटिक्स मधुपुर में सरस्वती विद्या मंदिर  सिनीडीह के भैया ने लहराया परचम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता ,आनंद बाउरी ,धनबाद, मधुबन

थाना क्षेत्र सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह के प्रांगण में भैया धनराज कुमार यादव को सम्मानित किया गया । ज्ञात हो 35 वां एथलेटिक्स, खो खो ,कबड्डी( शिशु वर्ग ) खेलकूद समारोह का आयोजन महेंद्र मुनि सरस्वती विद्या मंदिर मधुपुर में आयोजित किया गया था जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह से एथलेटिक्स में चार भैया ने भाग लिया था और उस प्रतियोगिता में भैया धनराज कुमार यादव ने 400 मीटर स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर सिनीडीह क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सिनीडीह क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है आवश्यकता है तो उसमें निखार लाने की ।मौके पर खेल प्रमुख आचार्य प्रवीण कुमार दास के साथ सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे ।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool