4 दिन से लापता विष्णु असुर का शव रस्सी से झूलता हुआ जंगल से पुलिस ने किया बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो

घाघरा थाना क्षेत्र के बर्रांग  पाठ निवासी विष्णु उरांव , 51 वर्ष का शव रस्सी से झूलता हुआ जंगल से पुलिस ने किया बरामद ।मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिताजी विष्णु असुर घर से रात्रि लगभग 10:30 बजे परिजनों को बगैर कुछ बताए  घर से निकल गया था । वही मृतक के पुत्र ने यह भी बताया कि कुछ दिनों से उनके विष्णु असुर का मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रहा था ।
इधर शनिवार को लकड़ी चुनने गई महिलाओं ने विष्णु असुर का शव जंगल में झूलता हुआ देख घटना की जानकारी परिजनों को दी । इसके बाद पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है । घटना की जानकारी पाकर घाघरा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच पंचनामा करते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया ।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool