938 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया गया रवाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला



गुमला:गुमला जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 67 – सिसई ,68- गुमला और 69- बिशुनपुर में पहले चरण में 13 नवंबर बुधवार को मतदान दिवस का होगा आयोजन । इसके लिए आज मंगलवार को गुमला पॉलिटिक कॉलेज में स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों ने चुनावी सामग्री प्राप्त किए एवं  ईवीएम व वीवीपीएट लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए। आज कुल 938 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया गया, वहीं P- 2 के दिन कुल 57 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया गया था।

इस दौरान जिले के उपायुक्त  कर्ण सत्यार्थी व पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने डिस्पेच सेंटर का भ्रमण कर जायजा लेते हुए कर्मियों को दिशा निर्देश भी दिए। डीसी, एसपी ने सभी मतदान कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था है। सभी कर्मी निडर होकर निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न कराएं जिला प्रशासन आपके साथ है।

गुमला  जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 995 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। 67 – सिसई में  332, 68- गुमला में 314 व 69- बिशुनपुर में 349 मतदान केंद्र बनाए गए है।

13 नवंबर को हो रहे चुनाव में जिले में 7 लाख 92 हजार 183 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिले में पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता हैं। तीन विधानसभा क्षेत्रों में 3 लाख 88 हजार 755 पुरुष मतदाता और 4 लाख  3 हजार 426 महिला मतदाता हैं। जबकि  11,626 दिव्यांग मतदाता भी हैं जिनके लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गयी है।  67- सिसई विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 63 हजार 126 मतदाता हैं। 68- गुमला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 47 हजार 449 और   69-  बिशुनपुर में 2 लाख 81 हजार 605 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बताते चले कि इस बार गुमला जिले में कुल 225  ऑल विमेन मतदान केंद्र बनाएं गए हैं, एवं 220  ऐसे मतदान केंद्र बनाएं गए हैं जहां P1 एवं P3 महिला कर्मी हैं। जिले में विभिन्न मतदान केंद्रों में इस बार लगभग 750 महिलाएं मतदान करवाएंगी। वहीं सभी मतदान केंद्रों में खास कर महिला क्लस्टरों में भी सभी महिला मतदान कर्मियों का पारंपरिक रूप से पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित रूप से स्थानीय महिलाओं एवं BLO के द्वारा स्वागत किया गया,
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool