Search
Close this search box.

चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस टू विद्यालय रन्हे के छात्रों ने अंतरराजीय फुटबॉल लीग मध्य प्रदेश में लहराया परचम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला):- लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित अंतरराजीय बर्निंग फुटबॉल लीग 2025 मे सीआरपीएफ डीआईजी रविंद्र भगत के दिशा निर्देश पर भाग लेने वाले झारखंड राज्य के गुमला जिला अंतर्गत घाघारा प्रखंड के चिल्ड्रन अकैडमी प्लस टू विद्यालय के खिलाड़ियों ने इस गेम्स में बहुत ही अच्छा और बेहतर प्रदर्शन करते हुए लीग के आठ मैचों में जीत हासिल करते हुए आगे बढ़ते गए और फाइनल में अपना जगह बनाई। बच्चों ने अपना पहला मैच में उत्तर प्रदेश की टीम को 5-0 से, दूसरे मैच में मध्य प्रदेश की टीम को 6-0 से, तीसरे मैच में दिल्ली की टीम को 7-0 से, चौथे मैच में अजमेर राजस्थान की टीम को 6-0 से, पांचवा मैच में चंडीगढ़ की टीम को 2-1से, छठे मैच में गुड़गांव की टीम को 10-0 से, सातवें मैच में पी एस डब्लू की टीम को 8-0 , और अंतिम लीग मैच में गुड़गांव की बी टीम को 7-0 से ग्रुप टेबल में पहले स्थान पर रही । सेमी फाइनल के मैच में जेनेसिस ग्लोबल दिल्ली की टीम को 7-0 से पराजित फाइनल में प्रवेश की तथा फाइनल मैच में पाथले स्कूल गुड़गांव के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अंतिम समय तक मैच 2-2 की बराबरी पर रही और पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 के अंतर से पराजय हो गई। और झारखंड की टीम चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर वापस लौटी । जिनका स्वागत घाघरावासी खेल प्रेमी तथा चिल्ड्रन एकेडमी के शिक्षकों और शिक्षिकाओं मैं गर्म जोशी के साथ चांदनी चौक में स्वागत किया । सबसे पहले खिलाड़ियों ने शाहिद देवनारायण भगत के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात खेल प्रेमी और विद्यालय परिवार के द्वारा खिलाड़ियों को माला पहनकर और मिठाई खिलाकर अभिवादन किया गया। इसके बाद नाच गान के साथ नगर भ्रमण कर खिलाड़ियों को विद्यालय लाया गया । मौके पर समाजसेवी अनिरुद्ध चौबे, घाघरा मुखिया योगेंद्रभगत, थाना प्रभारी तरुण कुमार, राजस्व कर्मचारी सुशील टोप्पो, समाजसेवी समीर भगत, रवि पहान, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार लोहारा, शिक्षक लाल उरांव, अशोक उरांव, सुनील उरांव, सौरभ भगत, चिल्ड्रन एकेडमी के शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं सैकड़ो खेल प्रेमियों ने उपविजेता बनकर लौटे खिलाड़ियों को गर्म जोशी के साथ किया स्वागत ।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें