Search
Close this search box.

राँची दंगा मामला में न्याय की जीत: एपीसीआर की कानूनी लड़ाई रंग लाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो राँची:- लोअर बाजार थाना कांड संख्या 133/22 (जीआर नंबर 3211/2022) से जुड़े 10 जून 2022 के रांची दंगे के मामले में न्यायालय ने अभियुक्तों को संपूर्ण विचारण के उपरांत दोषमुक्त घोषित कर बरी कर दिया। इस मामले में अभियुक्त अफसर आलम, तबारक कुरैशी, साबिर अंसारी, करण कच्छप (मोहम्मद उस्मान) और सरफराज आलम पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 353, 188, 427, 295A, 298, 332, 504, 323 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई माननीय मयंक मलियाज, न्यायिक दंडाधिकारी, रांची की अदालत में हुई, जहां गवाहों के परीक्षण, प्रतिपरीक्षण, अभियुक्तों के बयान दर्ज करने और अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्तों को दोषमुक्त करार दिया। इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद बचाव पक्ष के अधिवक्ता मोहम्मद खलील अंसारी ने कहा, यह उन निर्दोषों के लिए न्याय की जीत है, जिन्हें गलत तरीके से फंसाया गया था। हमें संतोष है कि हमने उनकी पैरवी की और न्यायालय से उन्हें न्याय मिला।एपीसीआर (एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स) के राज्य सचिव, एडवोकेट जियाउल्लाह ने कहा, इस केस के अभियुक्त अत्यंत गरीब एवं लाचार थे। ऐसे ही जरूरतमंद और कमजोर लोगों को न्यायिक व कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए एपीसीआर बनी है। यह फैसला हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। एपीसीआर के राज्य अध्यक्ष, एडवोकेट मोहम्मद मुख्तार खान ने कहा, हम मानव और नागरिक अधिकारों की रक्षा की लड़ाई जारी रखेंगे। यह फैसला समाज के दबे-कुचले और कमजोर तबके के लोगों में एपीसीआर के प्रति विश्वास को और मजबूत करेगा। एपीसीआर के वाइस प्रेसिडेंट, एडवोकेट रेजा उल्लाह अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमारी संस्था न्यायिक सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी जरूरतमंदों को कानूनी मदद पहुंचाने का प्रयास जारी रखेगी। न्यायालय के फैसले के बाद सभी अभियुक्तों, उनके माता-पिता और अभिभावकों ने खुलकर अपनी खुशी जाहिर की और अधिवक्ता मोहम्मद खलील अंसारी, एपीसीआर के राज्य सचिव एडवोकेट जियाउल्लाह और पूरी एपीसीआर टीम का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। उनके चेहरे पर रिहाई की खुशी साफ झलक रही थी, और उन्होंने एपीसीआर के समर्थन को अमूल्य बताया।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें